________________
[87]
कक्ष' लगाया और उसमें प्रागन्तुक यात्रियों और प्राबू के नागरिकों को, भगवान् महावीर के जीवन प्रसंग के रंगीन चित्रों का प्रदर्शित किया एवं विश्व-विख्यात देलवाड़ा जैन मन्दिर के कुछ प्राचीन भग्नावशेष कलाकृत नमूने भी महावीर कक्ष में दर्शनार्थ रखे गये। महावीर कक्ष में श्री कान्ती रांका, प्रेस फोटोग्राफर, सादड़ी ने भी कई कलात्मक सुन्दर चित्र प्रदर्शित करने के.. लिये दिये जिससे महावीर कक्ष की शोभा में चार चाँद लग गये । इस अवसर पर, देलवाड़ा जैन मन्दिर से, ट्रक वाहन पर सुन्दर जैन संस्कृति प्रतीक झांकी भी सजा कर, 21-10-1975 को, तृतीय शरद् समारोह के उपलक्ष में विशाल शोभा-यात्रा (सवारी-जुलूस) में सम्मिलित होने के लिये, राजपूताना क्लब ले जाई गई। शरद् समारोह सवसर पर, जैन संस्कृति प्रतीक झांकी
और प्रदर्शनी में महावीर कक्ष, के संचालन में 430)50 रुपया समिति का व्यय हुअा।
अहिंसा-प्रचार के लिये, समिति ने आबू पर्वत की मुख्य सड़कों पर, शिकार और वन-वृक्ष काटने के रोक बावता बोर्ड लगवाये जिसमें रुपया 363)50 खर्च हुए।
भगवान महावीर 2500 वां निर्वाण महोत्सव समिति को कार्य संचालन करने में श्री कल्याणजी परमानन्दजी पेढ़ी देलवाड़ा के कर्मचारियों ___ की पूरी सहायता मिली जिसके लिये समिति उनका आभार मानती है।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com