________________
शुभकामना : संदेश
मुख्य मन्त्री राजस्थान
जयपुर
दिनांक २९ भारतीय सन्तों ने अपने आध्यात्मिक चिन्तन और ज्ञानामृत से न केवल हमारे देश वरन् विश्व के जन-मन को आलोकित किया है। आज के युग में जब आदर्श और आचरण के बीच खाई गहरी होती जा रही है, तब हमारे सन्तों के निर्मल उपदेश और अधिक प्रासंगिक होगये हैं। इसलिए सन्तों और महात्माओं के प्रति हम अपनी श्रद्धा व्यक्त करें, यह एक शुभ लक्षण है।
मुझे प्रसन्नता है कि इस अनुकरणीय परम्परा में जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ, जयपुर द्वारा प्रवर्तिनी श्री सज्जनश्रीजी महाराज का अभिनन्दन किया जा रहा है और इस अवसर पर एक ग्रन्थ का प्रकाशन भी किया जा रहा है। मुझे आशा है, इस ग्रन्थ में ऐसी सामग्री का समावेश किया जायगा जो उदात्त जीवन मूल्यों के प्रसार में सहायक होगी।
मैं प्रकाश्य ग्रन्थ एवं अभिनन्दन समारोह की सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभ-कामनाएँ देता हूँ।
शिवचरण माथुर (मुख्यमन्त्री राजस्थान)
New Delhi-110001 March 31, 1989
I am extremely happy to know that Sadhvi Sajjan Shreeji being felicitated and honoured with an Abhinandan Granth. Sadhvi Sajjan Shreeji has been undoubtedly a great source of moral and spiritual inspiration and guidance to the Jain community and her literary and spiritual writings and speeches have indeed been monumental. I wish the felicitation function all success and pray to Almighty to give Sadhvi Sajjan Shreeji many more purposive years of life, to pursue her chosen path,
MAHAVIR PRASAD (Deputy Minister For Railways)
India
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org