Book Title: Bhagwati Sutra Part 01
Author(s): Kanakprabhashreeji, Mahendrakumar Muni, Dhananjaykumar Muni
Publisher: Jain Vishva Bharati
View full book text
________________
भगवती सूत्र
श. ८ : उ. १० : सू. ४८१-४८८
- प्रकृतियों के वक्तव्य हैं यावत् वैमानिकों के आंतरायिक-कर्म अनंत अविभाग-परिच्छेद प्रज्ञप्त हैं ।
४८२. भंते! एक-एक जीव का एक-एक जीव- प्रदेश ज्ञानावरणीय कर्म के कितने अविभाग- परिच्छेदों से आवेष्टित - परिवेष्टित है ?
गौतम ! स्यात् आवेष्टित परिवेष्टित है, स्यात् आवेष्टित परिवेष्टित नहीं है । यदि आवेष्टित- परिवेष्टित है तो वह नियमतः अनंत अविभाग-परिच्छेदों से आवेष्टित परिवेष्टित है । ४८३. भंते! एक-एक नैरयिक का एक एक जीव- प्रदेश ज्ञानावरणीय कर्म के कितने अविभाग- परिच्छेदों से आवेष्टित-परिवेष्टित है ?
गौतम ! नियमतः अनंत अविभाग-परिच्छेदों से आवेष्टित परिवेष्टित है। नैरयिक की भांति वैमानिक तक के दण्डकों की वक्तव्यता, इतना विशेष है - मनुष्य जीव की भांति वक्तव्य है । ४८४. भंते! एक एक जीव का एक-एक जीव- प्रदेश दर्शनावरणीय कर्म के कितने अविभाग- परिच्छेदों से आवेष्टित - परिवेष्टित है ?
इस प्रकार जैसे ज्ञानावरणीय की वक्तव्यता वैसे ही दर्शनावरणीय के वैमानिक तक के दण्डकों की वक्तव्यता । इसी प्रकार यावत् आंतरायिक की वक्तव्यता, इतना विशेष है - वेदनीय, आयुष्य, नाम, गोत्र - इन चार कर्मों के विषय मनुष्य की नैरयिक की भांति
वक्तव्यता ।
कर्मों का परस्पर नियम - भजना - पद
४८५. भंते! जिसके ज्ञानावरणीय है क्या उसके दर्शनावरणीय होता है ? जिसके दर्शनावरणीय है क्या उसके ज्ञानावरणीय होता है ?
गौतम ! जिसके ज्ञानावरणीय है उसके दर्शनावरणीय नियमतः होता है। जिसके दर्शनावरणीय है उसके ज्ञानावरणीय नियमतः होता है ।
४८६. भंते! जिसके ज्ञानावरणीय है क्या उसके वेदनीय होता है ? जिसके वेदनीय है क्या उसके ज्ञानावरणीय होता है ?
गौतम ! जिसके ज्ञानावरणीय है उसके वेदनीय नियमतः होता है। जिसके वेदनीय है उसके ज्ञानावरणीय स्यात् होता है, स्यात् नहीं होता है।
४८७. भंते! जिसके ज्ञानावरणीय है क्या उसके मोहनीय होता है ? जिसके मोहनीय है क्या उसके ज्ञानावरणीय होता है ?
गौतम ! जिसके ज्ञानावरणीय है उसके मोहनीय स्यात् होता है, स्यात् नहीं होता। जिसके मोहनीय है उसके ज्ञानावरणीय नियमतः होता है ।
४८८. भंते! जिसके ज्ञानावरणीय है क्या उसके आयुष्य होता है ? जिसके आयुष्य है क्या उसके ज्ञानावरणीय होता है ?
गौतम! जिसके ज्ञानावरणीय है उसके आयुष्य नियमतः होता है। जिसके आयुष्य है, उसके ज्ञानावरणीय स्यात् होता है, स्यात् नहीं होता। इसी प्रकार नाम और गोत्र-कर्म के साथ
३३१