Book Title: Agam 03 Sthanang Sutra Hindi Anuwad
Author(s): Dipratnasagar, Deepratnasagar
Publisher: Dipratnasagar, Deepratnasagar

View full book text
Previous | Next

Page 54
________________ आगम सूत्र ३, अंगसूत्र-३, 'स्थान' स्थान/उद्देश/सूत्रांक कनका, कनकलता, चित्रगुप्त और वसुंधरा । इसी तरह-यम, वरुण और वैश्रमण के भी इसी नाम की चार-चार अग्रमहिषियाँ हैं । वेरोचनेन्द्र वैरोचनराज बलि के सोम लोकपाल की चार अग्रमहिषियाँ हैं, यथा-मित्रता, सुभद्रा, विद्युता और अशनी । इसी तरह यम, वैश्रमण और वरुण की भी अग्रमहिषियाँ इन्हीं नाम वाली हैं । नागकुमारेन्द्र, नागकुमार-राज धरण के कालवाल, लोकपाल की चार अग्रमहिषियाँ हैं, यथा-अशोका, विमला, सुप्रभा और सुदर्शना इसी प्रकार यावत्-शंखवाल की अग्रमहिषियाँ हैं। नागकुमारेन्द्र, नागकुमार-राज भूतानन्द के कालवाल लोकपाल की चार अग्रमहिषियाँ हैं, यथा-सुनन्दा, सुभद्रा, सुजाता और सुमना । इसी प्रकार यावत्-शैलपाल की अग्रमहिषियाँ समझनी चाहिए। जिस प्रकार धरणेन्द्र के लोकपालों का कथन किया उसी प्रकार सब दाक्षिणात्य-यावत्-घोष नामक इन्द्र के लोकपालों की अग्रमहिषियाँ जाननी चाहिए । जिस प्रकार भूतानन्द का कथन किया उसी प्रकार उत्तर के सब इन्द्र यावत्-महाघोष इन्द्र के लोकपालों की अग्रमहिषियाँ समझनी चाहिए। पिशाचेन्द्र पिशाचराज काल की चार अग्रमहिषियाँ हैं, यथा-कमला, कमलप्रभा, उत्पला और सुदर्शना । इसी तरह महाकाल की भी । भूतेन्द्र भूतराज सुरूप के भी चार अग्रमहिषियाँ हैं, यथा-रूपवती, बहुरूपा, सुरूपा और सुभगा । इसी तरह प्रतिरूप के भी । यक्षेन्द्र यक्षराज पूर्णभद्र के चार अग्रमहिषियाँ हैं, यथा-पुत्रा, बहुपुत्रा, उत्तमा और तारका । इस प्रकार यक्षेन्द्र मणिभद्र की चार अग्रमहिषियों के नाम भी ये ही हैं । राक्षसेन्द्र, राक्षसराज भीम की अग्रमहिषियाँ चार हैं, उनके नाम ये हैं-पद्मा, वसुमती, कनका और रत्नप्रभा । इसी प्रकार राक्षसेन्द्र महाभीम की चार अग्रमहिषियों के नाम भी ये ही हैं। किन्नरेन्द्र किन्नर की अग्रमहिषियाँ चार हैं, उनके नाम ये हैं-१. वडिंसा, २. केतुमती, ३. रतिसेना, और ४. रतिप्रभा । किन्नरेन्द्र किंपुरुष की चार अग्रमहिषियों के नाम भी ये ही हैं । किंपुरुषेन्द्र सत्पुरुष की अग्रमहिषियाँ चार हैं-रोहिणी, नवमिता, ह्री और पुष्पवती । पुरुषेन्द्र महापुरुष की चार अग्रमहिषियों के नाम भी ये ही हैं । महोरगेन्द्र अतिकाय की अग्रमहिषियाँ चार हैं-१. भुजगा, २. भुजगवती, ३. महाकच्छा और ४. स्फुटा । महोरगेन्द्र महाकाय की चार अग्रमहिषियों के नाम भी ये ही हैं । गंधर्वेन्द्र गीतरति की अग्रमहिषियाँ चार हैं । सुघोषा, विमला, सुसरा और सरस्वती । गंधर्वेन्द्र गीतयश की चार अग्रमहिषियों के नाम भी ये ही हैं । ज्योतिष्केन्द्र, ज्योतिष्कराज चन्द्र की अग्रमहिषियाँ चार हैं । चन्द्रप्रभा, ज्योत्स्नाभा, अत्रिमाली और प्रभंकरा । इसी प्रकार सूर्य की चार अग्र-महिषियों में प्रथम अग्रमहिषी का नाम सूर्यप्रभा और शेष तीन के नाम चन्द्र के समान है । इंगाल महाग्रह की अग्र-महिषियाँ चार हैं । विजया, वैजयंती, जयंती और अपराजिता । सभी महाग्रहों की यावत्-भावकेतु की चार-चार अग्रमहिषियों के नाम भी ये ही हैं। शक्र देवेन्द्र देवराज के सोम (लोकपाल) महाराज की अग्रमहिषियाँ चार हैं। उनके नाम ये हैं-रोहिणी, मदना, चित्रा और सोमा । शेष लोकपालों की यावत् वैश्रमण की चार-चार अग्रमहिषियों के नाम भी ये ही हैं । ईशानेन्द्र देवेन्द्र देवराज के सोम (लोकपाल) महाराज की अग्रमहिषियाँ चार हैं । उनके नाम ये हैं-पृथ्वी, राजी, रतनी और विद्युत् । शेष लोकपालों की यावत्-वरुण की चार-चार अग्रमहिषियों के नाम भी ये ही हैं। सूत्र-२८८ गोरस विकृतियाँ चार हैं। उनके नाम ये हैं-१. दूध, २. दधि, ३. घृत और ४. नवनीत । स्निग्ध विकृतियाँ चार हैं उनके नाम ये हैं-तैल, घृत, चर्बी और नवनीत । महाविकृतियाँ चार हैं। उनके नाम ये हैं-मधु, मांस, मद्य और नवनीत सूत्र- २८९ कूटागार गृह चार प्रकार के हैं-गुप्त प्राकार से आवृत्त और गुप्त द्वार वाला, गुप्त-प्राकार से आवृत्त किन्तु अगुप्त द्वार वाला, अगुप्त-प्राकार रहित किन्तु गुप्त द्वार वाला है । अगुप्त-प्राकार रहित है और अगुप्त द्वार वाला है। इसी प्रकार पुरुष वर्ग भी चार प्रकार का है । एक पुरुष गुप्त (वस्त्रावृत) है और गुप्तेन्द्रिय भी है । एक पुरुष गुप्त है किन्तु अगुप्तेन्द्रिय है । एक पुरुष अगुप्त है किन्तु गुप्तेन्द्रिय है । और एक पुरुष अगुप्त भी है और अगुप्तेन्द्रिय भी है। मुनि दीपरत्नसागर कृत् - (स्थान) आगमसूत्र-हिन्द-अनुवाद" Page 54

Loading...

Page Navigation
1 ... 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158