Book Title: Agam 03 Sthanang Sutra Hindi Anuwad
Author(s): Dipratnasagar, Deepratnasagar
Publisher: Dipratnasagar, Deepratnasagar

View full book text
Previous | Next

Page 119
________________ आगम सूत्र ३, अंगसूत्र - ३, 'स्थान' स्थान/उद्देश/सूत्रांक जम्बूद्वीप में सात वर्षधर पर्वत कहे गए हैं । यथा - चुल्लहिमवन्त, महाहिमवंत, निषध, नीलवंत, रुक्मी, शिखरी, मंदराचल | जम्बूद्वीप में सात महानदियाँ हैं जो पूर्व की ओर बहती हुई लवण समुद्र में मिलती हैं । यथा-गंगा, रोहिता, हरित, शीता, नरकान्ता, सुवर्णकूला, रक्ता । जम्बूद्वीप में सात महानदियाँ हैं जो पश्चिम की ओर बहती हुई लवण समुद्र में मिलती हैं, यथा-सिन्धु, रोहीतांशा, हरिकान्ता, शीतोदा, नारीकान्ता, रूप्यकूला, रक्तवती । धातकीखण्ड द्वीप के पूर्वार्ध में सात वर्ष हैं, यथा-भरत यावत् महाविदेह । धातकीखण्ड द्वीप में पूर्वार्ध में सात वर्षधर पर्वत हैं । यथा- १. चुल्ल हिमवंत यावत् मंदराचल । धातकीखण्ड द्वीप के पूर्वार्ध में सात महानदियाँ हैं जो पूर्व दिशा में बहती हुई कालोद समुद्र में मिलती हैं। यथा-गंगा यावत् रक्ता । धातकीखण्ड द्वीप में सात महा-नदियाँ हैं जो पश्चिम में बहती हुई लवण समुद्र में मिलती हैं । धातकीखण्ड द्वीप के पश्चिमार्धमें सात वर्षक्षेत्र हैं, भरत यावत् महाविदेह । शेष तीन सूत्र पूर्ववत् । विशेष - पूर्व की ओर बहनेवाली नदियाँ लवणसमुद्रमें मिलती हैं, पश्चिम की ओर बहनेवाली नदियाँ कालोदसमुद्रमें मिलती हैं। पुष्करवर द्वीपार्ध के पूर्वार्ध में पूर्ववत् सात वर्ष क्षेत्र हैं । विशेष - पूर्व की ओर बहने वाली नदियाँ पुष्करोद समुद्र में मिलती हैं । पश्चिम की ओर बहने वाली नदियाँ कालोद समुद्र में मिलती हैं । पुष्करवर द्वीपार्ध के पूर्वार्ध में पूर्ववत् सात वर्ष क्षेत्र हैं। विशेष - पूर्व की ओर बहने वाली नदियाँ पुष्करोद समुद्र में मिलती हैं । पश्चिम की ओर बहने वाली नदियाँ कालोदसमुद्र में मिलती हैं। शेष तीन सूत्र पूर्ववत् । इसी प्रकार पश्चिमार्ध के भी चार सूत्र हैं। विशेष- पूर्व की ओर बहने वाली नदियाँ कालोदसमुद्र में मिलती हैं और पश्चिम की ओर बहने वाली पुष्करोद समुद्र में मिलती हैं। वर्ष, वर्षधर और नदियाँ सर्वत्र कहनी चाहिए। सूत्र - ६४६, ६४७ जम्बूद्वीप के भरत क्षेत्र में अतीत उत्सर्पिणी में सात कुलकर थे, यथा- मित्रदास, सुदाम, सुपार्श्व, स्वयंप्रभ, विमलघोष, सुघोष, महाघोष । सूत्र - ६४८, ६४९ जम्बूद्वीप के भरत क्षेत्र में इस अवसर्पिणी में सात कुलकर थे । विमलवाहन, चक्षुष्मान्, यशस्वान्, अभिचन्द्र, प्रसेनजित्, मरुदेव और नाभि । सूत्र - ६५०, ६५१ इन सात कुलकरों की सात भार्याएं थीं, यथा- चन्द्रयशा, चन्द्रकान्ता, सुरूपा, प्रतिरूपा, चक्षुकान्ता, श्रीकान्ता, मरुदेवी । सूत्र - ६५२, ६५३ जम्बूद्वीप के भरत क्षेत्र में आगामी उत्सर्पिणी में सात कुलकर होंगे । यथा - मित्रवाहन, सुभीम, सुप्रभ, सयंप्रभ, दत्त, सूक्ष्म, सुबन्धु । सूत्र - ६५४, ६५५ विमलवाहन कुलकर के काल में सात प्रकार के कल्पवृक्ष उपभोग में आते थे । यथा- मद्यांगा, भृंगा, चित्रांगा, चित्ररसा, मण्यंगा, अनग्ना, कल्पवृक्ष । सूत्र - ६५६ दण्ड नीति सात प्रकार की है, यथा-हक्कार- हे या हा कहना । मक्कार मा अर्थात् मत कर कहना । धिक्कारफटकारना । परिभाषण - अपराधी को उपालम्भ देना । मंडलबंध - क्षेत्र मर्यादा से बाहर न जाने की आज्ञा देना । चारक-कैद करना । छविच्छेद- हाथ पैर आदि का छेदन करना । सूत्र - ६५७ प्रत्येक चक्रवर्ती के सात एकेन्द्रिय रत्न कहे गए हैं। यथा-चक्ररत्न, छत्ररत्न, चर्मरत्न, दण्डरत्न, असिरत्न, मुनि दीपरत्नसागर कृत् " (स्थान)" आगमसूत्र - हिन्द- अनुवाद” Page 119

Loading...

Page Navigation
1 ... 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158