Book Title: Agam 03 Sthanang Sutra Hindi Anuwad
Author(s): Dipratnasagar, Deepratnasagar
Publisher: Dipratnasagar, Deepratnasagar

View full book text
Previous | Next

Page 127
________________ आगम सूत्र ३, अंगसूत्र-३, 'स्थान' स्थान/उद्देश/सूत्रांक सूत्र-७१० प्रायश्चित्त आठ प्रकार का कहा गया है, यथा-आलोचनायोग्य, प्रतिक्रमणयोग्य, उभययोग्य, विवेकयोग्य, व्युत्सर्गयोग्य, तपयोग्य, छेदयोग्य और मूलयोग्य । सूत्र - ७११ मद स्थान आठ कहे हैं, यथा-जाति मद, कुल मद, बल मद, रूप मद, तप मद, सूत्र मद, लाभ मद, ऐश्वर्य मद । सूत्र-७१२ अक्रियावादी आठ हैं, यथा-एक वादी-आत्मा एक ही है ऐसा कहने वाले, अनेकवादी-सभी भावों को भिन्न मानने वाले, मितवादी-अनन्त जीव हैं फिर भी जीवों की एक नियत संख्या मानने वाले । निर्मितवादी- यह सृष्टि किसी की बनाई हुई है ऐसा मानने वाले । सातवादी-सुख से रहना, किन्तु तपश्चर्या न करना । समुच्छेदवादी - प्रतिक्षण वस्तु नष्ट होती है, ऐसा मानने वाले क्षणिकवादी । नित्यवादी-सभी वस्तुओं को नित्य मानने वाले । मोक्ष या परलोक नहीं है, ऐसा मानने वाले। सूत्र - ७१३ महानिमित्त आठ प्रकार का कहा गया है, यथा-भौम-भूमि विषयक शुभाशुभ का ज्ञान करने वाले शास्त्र । उत्पात-रुधिर वृष्टि आदि उत्पातों का फल बताने वाला शास्त्र । स्वप्न-शुभाशुभ स्वप्नों का फल बताने वाला शास्त्र । अंतरिक्ष-गांधर्व नगरादि का शुभाशुभ फल बताने वाला शास्त्र । अंग-चक्षु, मस्तक आदि अंगों के फरकने से शुभाशुभ फल की सूचना देने वाला शास्त्र । स्वर-षड्ज आदि स्वरों का शुभाशुभ फल बताने वाला शास्त्र । लक्षण - स्त्री-पुरुष के शुभाशुभ लक्षण बताने वाला शास्त्र । व्यञ्जन-तिल मस आदि के शुभाशुभ फल बताने वाला शास्त्र सूत्र - ७१४-७२० वचन विभक्ति आठ प्रकार की कही गई है, यथा-निर्देश में प्रथमा-वह, यह, मैं । उपदेश में द्वीतिया-यह करो। इस श्लोक को पढ़ो । करण में तृतीया-मैंने कुण्ड बनाया । सम्प्रदान में चतुर्थी-नमः स्वस्ति, स्वाहा के योग में । अपादान में पंचमी-पृथक् करने में तथा ग्रहण करने में, यथा-कूप से जल नीकाल, कोठी में से धान्य ग्रहण कर। स्वामित्व के सम्बन्ध में षष्ठी-इसका, उसका तथा सेठ का नौकर । सन्निधान अर्थ में सप्तमी-आधार अर्थ में-मस्तक पर मुकुट है । काल में प्रातःकाल में कमल खिलता है, भावरूप क्रिया विशेषण में सूर्य अस्त होने पर रात्रि हुई। आमन्त्रण में अष्टमी-यथा हे युवान्! सूत्र - ७२१ आठ स्थानों को छद्मस्थ पूर्णरूप से न देखता है और न जानता है । यथा-धर्मास्तिकाय यावत् गंध और वायु । आठ स्थानों को सर्वज्ञ पूर्णरूप से देखता है और जानता है । यथा-धर्मास्तिकाय यावत् गंध और वायु । सूत्र - ७२२ आयुर्वेद आठ प्रकार का कहा गया है, यथा-कुमार भृत्य-बाल चिकित्सा शास्त्र, कायचिकित्सा-शरीर चिकित्सा शास्त्र, शालाक्य-गले से ऊपर के अंगों की चिकित्सा का शास्त्र । शल्यहत्या-शरीर में कंटक आदि कहीं लग जाए तो उसकी चिकित्सा का शास्त्र, जंगोली-सर्प आदि के विष कि चिकित्सा का शास्त्र । भूतविद्या-भूतपिशाच आदि के शमन का शास्त्र, क्षारतंत्र-वीर्यपात की चिकित्सा का शास्त्र, रसायन-शरीर आयुष्य और बुद्धि की वृद्धि करने वाला शास्त्र। सूत्र - ७२३ शक्रेन्द्र के आठ अग्रमहिषियाँ हैं, यथा-पद्मा, शिवा, सती, अंजू, अमला, आसरा, नवमिका, रोहिणी । ईशानेन्द्र के आठ अग्रमहिषियाँ हैं, यथा-१. कृष्णा, कृष्णराजी, रामा, रामरक्षिता, वसु, वसुगुप्ता, वसुमित्रा, वसुंधरा। शक्रेन्द्र के सोम लोकपाल की आठ अग्रमहिषियाँ हैं, ईशानेन्द्र के वैश्रमण लोकपाल की आठ अग्र-महिषियाँ हैं। महाग्रह आठ हैं, यथा-चन्द्र, सूर्य, शुक्र, बुध, बृहस्पति, मंगल, शनैश्चर, केतु । मुनि दीपरत्नसागर कृत् " (स्थान)- आगमसूत्र-हिन्द-अनुवाद" Page 127

Loading...

Page Navigation
1 ... 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158