Book Title: Uttamkumar Charitra
Author(s): Narendrasinh Jain, Jayanandvijay
Publisher: Guru Ramchandra Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ पति मकरध्वज ने भी ऐसे ही समय समय की गये थे । — • सूचकों की नियुक्ति कर रखी थी । सूचना पाते ही दोनों राजा - रानी पूजा करने के लिए जिनालय में चले दूसरा परिच्छेद वाराणसी नगरी I I दक्षिण - भरतखंड की कई महानगरियों में से वाराणसी मुख्य 'मानी जाती थी । उसकी रचना अनुपम थी । प्रतिभाशाली कवि लोगों ने इसे अलकापुरी की पदवी दे रखी थी । इसके एक ओर पवित्र - पतितपावनी गंगा नदी बहती थी । भारतीय - आर्यलोग इसे पवित्र तीर्थ मानकर अत्यन्त श्रद्धा - भक्ति से यहाँ आते थे । पवित्र पर्वदिनों में इस नगरी की शोभा कुछ और ही हो जाया करती थी । इस नगरी के चारों ओर गगन चुम्बी सुदृढ़, विशाल एक दुर्ग था । बीच में कैलास शिखर के समान ऊँचे ऊँचे सात मंजिले मकान श्रेणीबद्ध दिखाई पड़ते थे । आस - पास के जिनालय और शिवालय अपूर्व शोभा वृद्धि कर रहे थे । चारों वर्ण के लोग महाराजा मकरध्वज की नीतिमय शीतल छत्रछाया के नीचे सुख वैभव का आनन्द लूट रहे थे । कुबेर के समान अनेक धनाढ्य सेठ साहुकार इस नगरी में निवास करते थे । यहाँ आर्हत- प्रजा जैनों की संख्या अधिक थी । नगरी में सब तरह से एक्य भाव था । नीति - धर्म और सत्य का पालन प्रत्येक मनुष्य करता था। जीवदया, ज्ञान प्राप्ति और निराश्रितों को आश्रय देने वाली अनेक बड़ी - बड़ी संस्थाएँ राजा और प्रजा की ओर से चलती थीं। प्रत्येक मनुष्य दीन दुखियों का दुःख बँटाने में बड़ी उत्सुकता से भाग लेता था । कलह, पर - निन्दा और पर - द्रोह का तो वहाँ नामोनिशान तक नहीं था । महाराजा मकरध्वज के न्याय - शासन से राज्य के सब लोग संतुष्ट थे । आबाल-वृद्ध, सभी लोग महाराजा को हृदय से चाहते थे - उन्हें अपना आराध्यदेव समझते थे । महाराज भी अपनी प्रजा को पुत्रवत् मानते और उनके मनोरंजन में - 5

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116