Book Title: Prashnottar Vichar
Author(s): Unknown
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 19
________________ ( २१ ) जो व्रत हैं सो प्रतिनियत दिनों में [ अनुष्ठेय ] करने योग्य है, किंतु प्रतिदिवस पाचरण करने योग्य नहीं है, यह निषेध लिखा है। इसी तरह श्रीहरिभद्रसूरिजी महाराज ने श्रावफप्रज्ञप्तिवृत्ति में भी लिखा है । तत्संबंधी पाठ । यथा तत्र प्रतिदिवसानुष्ठेये सामायिकदेशावगासिके पुनः पुनरुच्चार्ये इति भावना पोषधोपवासाऽतिथिसंविभागौ तु प्रतिनियत दिवसाऽनुष्ठेयौ न प्रतिदिवसाचरणीयाविति । अर्थ--श्रावक धर्म के ४ शिक्षाव्रतों में सामायिक और देशावगासिक, ये दोनों व्रत प्रतिदिवस अनुष्ठेय है अर्थात् पुनः पुनः उच्चरणे योग्य हैं-ऐसा समझना, और पोषध-उपवास अतिथिसंविभाग, ये दोनों व्रत प्रतिनियत दिनों में अनुष्ठेय हैं, किंतु प्रतिदिवसों में आचरण करने योग्य नहीं हैं । ऐसा निषेध दिखलाया है । श्रीपंचाशकचूर्णि में भी पाठ । यथा। तत्थ पइदिवसाणुठेयाणि सामाइय-देसावगासियाई पुणो२ उच्चारिज्झतित्ति भणियं होइ पोसहोववासा-तिहिसंविभागापुण पइनिययदिवसाणुठेया। __ अर्थ-श्रावक धर्म के चार शिक्षा व्रतों में, सामायिक १, देशावकाशिक २, ये दोनों व्रत प्रतिदिवस [ अनुष्य] करने योग्य हैं, याने पुनः पुनः उच्चरणे में आते हैं, ऐसा समझना और पोषधोपवास १, अतिथिसंविभाग २, ये दोनों व्रत प्रतिनियत दिवसों में [ अणुठेया ] करने योग्य हैं। श्रीतत्त्वार्थसूत्र की टीका में भी पाठ । यथाव्रती अगारी अनगारश्च अणुव्रतोऽगारी दिग्देशाऽनर्थ दंडविरति-सामायिक-पौषधोपवासोपभोगपरिभोगाऽतिथिसंवि Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112