Book Title: Prashnottar Vichar
Author(s): Unknown
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 26
________________ ( २८ ) प्रमाण श्रीशीलांगाचार्य महाराज कृत श्रीसूयगडांगसूत्र की टीका के दूसरे श्रुतस्कंध संबंधी सातवें अध्ययन में सूत्र तथा टीका पाठ । यथा तत्थणं नालंदाए बाहिरिआए लेपनामगाहावई होत्था जाव अहिगयजीवाऽजीवे जाव चउद्दसऽठमुदिठपुराणमासीणीसु पड़िपुगणं पोसहमणुपालेमाणे विहरति (टीका) चतुर्दश्यऽष्टम्यादितिथिषु उद्दिष्टासु महाकल्याणकसंबंधितया पुण्यतिथित्वेन प्रख्यातासु । तथा पौर्णमासीषु च तिसृष्वऽपि चतुमासिकतिथिषु इत्यर्थः एवं भूतेषु धर्मदिवसेषु सुष्ट अतिशयेन प्रतिपूर्णो यः पौषधो व्रताऽभिग्रहविशेषस्तत्र प्रतिपूर्ण आहारशरीरसत्काराऽब्रह्मचर्याऽव्यापाररूपं पौषधमऽनुपालयन् श्रावकधर्ममाऽऽचरति इति-- अर्थ-राजगृही नगरी में नालंदा पहाड़ा के बाहर लेपनाम का गाथापति था । जाने हैं जीव अजीव पदार्थ जिसने ऐसा वह श्रावक जाव चतुर्दशी अष्टमी श्रादि पर्वतिथियों में और महा-कल्याणक संबंधो पुण्य तिथियों में तथा चातुर्मासिक तिथियों में अर्थात् इस प्रकार के धर्म के दिनों में अतिशय करके प्रतिपूर्ण जो पौषध व्रत उसमें प्राहार का त्याग १ शरीर सत्कार का त्याग २ अब्रह्मचर्य का त्याग ३ व्यापार त्याग ४ रूप प्रतिपूर्ण पौषध व्रत को पालता हुआ श्रावकधर्म को प्राचरता है। श्रीसूयगडांगसूत्र के १३ वें अध्ययन में भी पाठ । यथा अत्थेगइया समणोवासगा भवंति तेसिं च एवं वुत्तपुव्वं भवइ नो खलु वयं संचाएमो मुंडे भवित्ता अगाराम्रो Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112