________________
भस्मक रोगवत् बढे निरन्तर अतः आप वर दो मुझको । प्रवेश करें मुझ में पदार्थ सब, अन्तर्ज्ञेयता हो मुझको || २१ || २५ दर्शन ज्ञान चरित सम्यग् का जो आलम्बन ले चलते हैं। प्रभु ज्ञान सुधारस पीते आत्मशुद्ध कर लेते हैं । हे प्रभु मुझ अमृत को वह परमार्थ तत्त्व है प्राप्त हुआ । सद्ज्ञान क्रिया कर आलम्बन बनूँ शुद्ध व्रत आज लिया ||२३|| २५ प्रभु पमाद से हीन बना कुछ ज्ञान प्राप्त करके मैं भी ।
जान सका आनन्द ज्ञान का अतः ज्ञान रस आप्लावित ॥
स्नान कर रहा प्रतिक्षण मैं तो ज्ञानानन्दी सागर में ।
नमक घुले पानी में जिस विधि, मैं अमृत घुला ज्ञानरस में || २४ ॥ २५
मैंने इस महान ग्रन्थ का हिन्दी में पद्यानुवाद किया है, मुझ में भी आचार्य प्रभु जैसे भाव उमड़े वे निम्न प्रकार हैं.
—
Jain Education International
जिसको पीकर अज्ञान नशे वह जिनागम अमृत का प्याला है मैं नमन करूँ जिनागम को जो अमर बनाने वाला है । जिनागम ने ध्यान विधि बतलायी जो चंचल मन का ताला है। वह ध्यान विधि मैं प्राप्त करूँ का करती ज्ञान उजाला है । वह स्वानुभूति को देती है जो निरविकल्प रस वाली है । उस ही ध्यान से प्रभु दर्श मिले वह अमृत रस का प्याला है । प्रभु नमन करे सद्गुरु अमृत को प्रभु दर्श कराने वाला है । जिससे आत्मा मन शुद्ध बने उस पथ पर ले जाने वाला है ।।
ए २८, जनता कालोनी,
आत्मा प्रभावनीयः रत्नत्रय तेजसा सततमेव । दान तपो जिनपूजा विद्यातिशयैश्च जिनधर्मः ॥
रत्नत्रय (सम्यक् दर्शन - ज्ञान - चारित्र) के तेज से निरन्तर अपनी आत्मा को प्रभावना युक्त करना चाहिए और दान, तप, जिन - 1 - पूजा, विद्या और अतिशय से जिनधर्म की प्रभावना करनी चाहिए ।
- पुरुषार्थसिद्धयुपाय ॥३०॥
महावीर जयन्ती स्मारिका 2007-2/39
For Private & Personal Use Only
जयपुर
www.jainelibrary.org