________________
- इकतालीसवें युगप्रधानाचार्य रेवतीमित्र जन्म
वीर नि० सं० १७३७ दीक्षा
१७४६ सामान्य साधु पर्याय
१७४६ से १७६२ युगप्रधानाचार्य काल
१७६२ से १८४० गृहस्थ पर्याय
६ वर्ष सामान्य साधु पर्याय
१६ वर्ष युगप्रधानाचार्य पर्याय
७८ वर्ष स्वर्ग
वीर नि० सं० १८४० सर्वायु
१०३ वर्ष चालीसवें युगप्रधानाचार्य श्री शीलमित्र के स्वर्गस्थ होने पर श्रमणोत्तम रेवतीमित्र को उनकी २५ वर्ष जैसी युवा वय में युगप्रधानाचार्य के महामहिम पद पर अधिष्ठित किया गया। आपने ७८ वर्ष तक जिनशासन की महती सेवा की और वीर नि० सं० १८४० में आपने समाधिपूर्वक स्वर्गारोहण किया।
-:
:
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org