________________
जैनधर्म-सिद्धान्त
अर्थात्
धर्म के दश लक्षण
[3]
भूमिका
बाबू कामताप्रसाद साहब जैन पत्र द्वारा इच्छुक हुए फि में जैन धर्म के दशलक्षण धर्म पर अपने विचार प्रगट करूँ । विचार क्या प्रगट किये जांय ? कोई बात मेरे मत अथवा सिद्धान्त के विरुद्ध होती तो मुझे अवसर था कि मैं जैनधर्म ये दशलक्षण धर्म के विषय में पूर्वपक्षी बनता । जैसी मुझे गुरु ने शिक्षा दी है, वही बात में धर्म के विषय में जैनमत में नी पाता हूँ । मुझे उसके साथ सहानुभूति है । मैं इस विषय में जैनमत का विरोधी नहीं हैं, किन्तु उसके साथ मुझे अनुकुलता है ।