________________
[ १२"]
मिलेगा जो मुझे आनन्द मद में झूम जाउँगा।
- हृदय में प्रेम - वीणा की मधुर झनकार लाया हूं ॥१ सुगन्धित पुष्प हूं खिलकर सुगन्धित विश्व भर दूंगा।
- कभी भी कम न हो वह गन्ध का भण्डार लाया हूं ॥२ सतायेंगे मुझे क्यों कर कुटिल रिपु काम क्रोधादिक ।
चमकती ज्ञान की तीक्षण अटल तलवार लाया हूं।।३ पड़े आपत्तियों के वज्र शिर पर क्यों न कितने ही।
हटू गा इञ्चना पीछे विजय का सार लाया हूं। ४ मिटेंगे देश कुल और जाति के सब भेद जग में से।
अखिल भू पर वसा नर जाति का परिवार लाया हूं ।।५ बदल दूंगा सभी हा - हा भरी यह नर्क की दुनियाँ।। 'अमर' सुन्दर शिवंकर स्वर्ग का संसार लाया हूं ॥६
॥ इति । - जीवन का सार इसी में है कौन न महिमा का आगार ? प्राप्त हुआ है किसे जगत में पूजा का अधिकार ?ध्र. छोटे से छोटे जीवों पर रखता कृपा अपार अखिल विश्व में सदा बहाता भ्रातृ - भाव की धार
प्रेम में डूबा सब संसार ? १ द्वेष - क्लेश का लेश नहीं है, नहीं घृणा कुविचार स्वच्छ हृदय है, उठें कहीं भी नहीं जरा कुविचार
, पूर्ण है संयम का अवतार ? २
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org