________________
_ [ ५५ ]
जीवन संग्राम ! जोवन का रण क्षेत्र है. उठो करो तैयारियाँ
सोते पड़े हो क्यों बृथा, ले रहे हो अंगड़ाइयां ॥ध्र. १ भूलो न सब कुछ है यही पर जन्म की भी हो फिकर
रहती कभी सदा नहीं मिठी - मिठी मिठाइयाँ । २ छोड़ो सभी बुराइयां जीवन पवित्र लों बना,
वरना नरक में सड़ना है, मुंह पै उडेंगी हवाइयाँ ।। ३ आये हो मानव लोक में कुछ तो भलाई कर चलो।
जिंदा रखेगी मरे पै भी, तुमको तुम्हारी भलाइयाँ ४ दीनों की रक्षा के लिए, सर्वस्व की भी भेंट दो
खोलो खजाने ! कब तलक बांधे फिरोगे चावियां ? ५ पूर्ण मनुष्य बन जावो तुम देवगणों के भी प्रभू । दुर करो सभी अमर जो है हृदय की खामियाँ ॥
संगीतिका से
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org