Book Title: Bhavanjali
Author(s): Amarmuni
Publisher: Veerayatan

View full book text
Previous | Next

Page 66
________________ [ ६० ] सिद्ध वन्दन दयामय सिद्ध - प्रभूजी का हृदय में ध्यान लाते हो अमल आदर्श के द्वारा अलौकिक शान्तिपाते हो ॥ध्रु. जगत भूषण विगत - दूषण अखण्डानन्द अविनाशी, जरा और मृत्यु के दुनियावी चक्कर में न आते हो। २ विकटतम क्रोधमद माया, तथा लोभादि रिपुजीते। जलाकर रागद्वेषांकुर विशुद्धात्मा कहाते हो। ३ तुम्हारे रूपकी तुलना किसी से हो नहीं सकती। चराचर विश्व के सब दृश्य तुम से मुंह छिपाते हैं । ४ पहुंच तन तक नहीं हो सकती मनकी और वाणी की, लड़ाकर तर्क पर तर्के विबुध सब हार जाते हैं। ५ विलक्षण ज्ञान लोचन से तथा दृढ़ ध्यान के बल से । तुम्हारा रूप तो योगिन्द्र ही लखते लखाते है। जगत वन्दन जगत के नाथ जीवन भव्य जीवों के, हठीले भक्त को भगवान अपना सा बनाते हैं। ७ तुम्ही हो मुक्ति के दाता, तुम्ही हो कर्म के धाता, दया दीनों पै कुछ करना अमर आशा लगाते संगतिका से ॥ इति. ।। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103