________________
[ ६१ ]
नव - वर्ष गया पुराणा वर्ष, आ गयाअभिनव रूप लिए नव वर्ष । विश्व - जगत् के जन - जन का हो, मंगलमय नित नव उत्कर्ष ॥ कोई रोती आँख मिले ना. मिले न मुख की करुण पुकार । हँसता - खिलता हर जीवन हो, खुले धरा पर स्वर्ग - द्वार ।।
धर्म : अन्तज्योति धर्म हृदय की दिव्य ज्योति है, सावधान ! बुझने ना पाये । काम - क्रोध, मद - लोभ, अहं के, अन्धकार में डूब ना जाये ॥
देश - काल सापेक्ष वियम हैं, मत - पंथों के भिन्न परस्पर । धर्म सहायक हो सकते हैं, पर न धर्म है, चलें स झकर ।।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org