________________
[ १५ ]
प्रभु से प्रार्थना हे प्रभु वीर, दया के सागर । सब गुण आगर ज्ञान उजागर ॥१॥ जब तक जीऊँ हँस - हँस जीऊँ । सत्य - अहिंसा मधुरस पीऊँ ।।२।। छोडू लोभ - घमण्ड बुराई । चाहूं सबकी नित्य भलाई ॥३॥ जो करना सो अच्छा करना । फिर दुनियाँ में किससे डरना ॥४॥ हे प्रभु, मेरा मन हो सुन्दर । वाणी सुन्दर, जीवन सुन्दर ॥५॥
अभ्यास एक - एक यदि पेड़ लगाओ, तो तुम बाग लगा दोगे । एक - एक यदि ईंट जोड़ो, तो तुम भवन बना लोगे ॥
एक - एक यदि पैसा जोड़ो, तो बन जाओगे धनवान । एक - एक यदि अक्षर सीखो, तो बन जाओगे विद्वान ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org