Book Title: Bhavanjali
Author(s): Amarmuni
Publisher: Veerayatan

View full book text
Previous | Next

Page 78
________________ [ ७२ ] महावीर के चरणों में भौतिक सत्ता का दावानल वृद्धि गत था भीषण प्रतिपल महामेघ बनकर तू बरसा अति शीतल चन्दन ? वीर जिन चरणों में वन्दन ? मर्म अहिंसा का समझा कर किए द्रवित मन हर नारी नर रूका मूक पशुओं का उत्कम्पक करूणा क्रन्दन ? वीर जिन ? चरणों में वन्दन ? धामिकता पै चढ़ा दम्भ - रंग न्याय - श्रृंखला हुई अखिल भंग तब प्रयत्न से पुन. सत्य ने पाया अभिनन्दन ? वीर जिन ? चरणों में वन्दन ? भूला जग बिल्कुल अपना - पन दैववाद पर बना विकल - मन मानव में तू मानवता का लाया नव सानन्दन ? वीर जिन ? चरणों में वन्दन ? विश्व शान्ति के अमर प्रशासक द्वन्दू वैर वैषम्य विनाशक कोटि - कोटि कंठों से गुंजित हुआ 'जयतु त्रिशलानन्दन' ? वीर जिन ? चरणों में वन्दन ? Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103