Book Title: Bhavanjali
Author(s): Amarmuni
Publisher: Veerayatan

View full book text
Previous | Next

Page 83
________________ [ ७७ ] " हिम " नन्हा सा अति ही सुकोमल खड़ा था धान्य पौधा कहीं सर्दी में हिम ने अरे पलक में मारा विचारा वहीं । पापात्मा हिम भी गला तरणि के पैरों तले ध्वस्त हो, कोई भी जग में न दुष्ट पर को दुःखी बना मस्त हो || ★ " " कामना वीर स्वामी ! मम हृदय में एक ही है कामना, पूरी कीजे बस इक यही और नहीं है याचना । हाँ, तेरा ही मरण घटिका में द्रढ़ ध्यान हो वे आसंगों का कुछ न अणु भी चित्त में मम भान होवे ॥ Jain Education International " आन्धो " आन्धी ! तूने गगन चढ़ के सूर्य को भी दबाया पाके अभ्युन्नति प्रबलता क्या यही कृत्य भाया ! श्रीमान भास्वान गगन तल में दीप्त यों हीं रहेगा लम्बा-चौड़ा तव तनु अभी किन्तु भू पै गिरेगा ।। For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103