Book Title: Bhavanjali
Author(s): Amarmuni
Publisher: Veerayatan

View full book text
Previous | Next

Page 68
________________ [ ६२ ] . विद्या के ऊपर दो मित्रों का संवाद नरेन्द्र-मत विद्या पढ़ो मत विद्या पढ़ो पढ़कर के विद्या को दुःख में पड़ो। सुरेन्द्र-आवो विद्या पढ़े आवो विद्या पढ़े पढ़कर के विद्या को ऊँचे चढ़े ॥ नरेन्द्र-गलियों में जूती छिटकाते-फिरते विद्यावान बीस तीस का वेतन लेकर, खोते दीन ईमान सुरेन्द्र-अध कचरे ही मूरख फिरते, फिरे न विद्यावान आलिम तो दौलत को ठुकरा रखते दीन ईमान ।। नरेन्द्र-विद्या पढ़ने वाले होते लुच्चे और लवार करन धरन को एक नहीं पर बाते करें हजार ।। सुरेन्द्र-पूरे पक्के अपने प्रण के होते है विद्वान पूरा करके ही दिखलाते जो कुछ कहे जवान ।। नरेन्द्र-आलिम फाजील लाखों फिरते, टुकड़े से लाचार धनि को आगे सीस झुकाते करते जीजीकार . सुरेन्द्र-विद्यावान कभी ना होते किसी तरह लाचार . आलिम की नित सेवा करते बड़े-बड़े सरदार ।। नरेन्द्र-मित्र ! ठीक है कहना तेरा करता हूं स्वीकार अमर पढूगा विद्या में अब करके यत्न अपार महेन्द्रगढ़ १९७८ चातुर्मास आवो -:(०):- . Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103