Book Title: Bhavanjali
Author(s): Amarmuni
Publisher: Veerayatan

View full book text
Previous | Next

Page 56
________________ । [ ५० ] भगवान महावीर ने क्या किया? सद् धर्म का डंका भारत में बजवा दिया वीर जिनेश्वरने और उजड़े भारत को फिर से, सरसा दिया वीर जिनेश्वरने ॥ ध्र. १ पशुओं जैसा शूद्रों से व्यवहार यहां सब करते थे। पर प्रेम से सबको एक जगह विठला दिया वीरजिनेश्वरने २ पुरुषों के पैरो की जूती, महिलाएँ समझी जाती थी। पुरुषों से नहीं है कम महिला, बतला दिया वीरजिनेश्वरने ३ देवी देवों के आगे यहां, खून के दरिया बहते थे। सर्वत्र अहिंसा का झंडा लहरा दिया वीर जिनेश्वर ने । ४ एकान्तवाद के झगड़ो में पड़ सब मतवाले लड़ते थे। स्याद्वाद के द्वारा सब झगड़ा, मिटवा दिया वीरजिश्बरने ५ पावापुरी में यज्ञों की, जब धूम मची थी अतिभारी । । तब गौतम जैसे पंडित को समझा दिया वीरजिनेश्वर ने । ६ झूठे रीति रिवाजो में, सब धर्म समझकर बैठे थे। __ सद्धर्म का मारग सब जन को,दिखला दिया वीरजिनेश्वरने ७ आत्मा में अनन्ती ताकद है, यह परमत्मा बन सकती है, मानव से अमर ईश्वर होना, बतला दिया वीरजिनेश्वरने संगीतिका से ।। इति. ॥ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103