Book Title: Bhavanjali
Author(s): Amarmuni
Publisher: Veerayatan

View full book text
Previous | Next

Page 48
________________ [ ४२ ] रामायण के आदर्श तर्ज मेरे मौला मदीने बुलाले मुझे। रामायण के नरोत्तम जगाते हमें अपने गौरव की याद दिलाते हमें ।। टे. ।। १ राज्यपद ठुकरा दिया वह जंगलो में चल दिया तात की प्रणपूर्ति को जो चाहिये था कर दिया गुरुजन - पूजा यूं राम दिखाते हमें । २ राम केवट से मिले सस्नेह बाँह पसार कर भीलनी के वैर झूठे खाए खूब सराह कर . . छोटों से भो यू प्रेम सिखाते हमें ।। ३ भ्रात का संग दुःख में छोड़ा नहीं वनमें रहा, मुंह नहीं उपर उठाया, जानकी चरणों रहा, __ लक्ष्मण भाई के लक्षण जिताते हमें ।। ४ प्राण की वाजी लगाकर लंक गड़ में जा बड़बड़ा .. शोध सीता की करी यह काम था कैसा कड़ा। सेवाः पथ पर यूं हनुमत चलाते हमें ।। ५ स्याज्य है यदि बंधु भी अन्याय के पथ पर चले पूज्य है यदि शत्रु भी पथ न्याय से न जरा टले । करके खुद ही विभीषण बताते हमें ।। ६ स्वाभीमानी वीर लवकुश मातृ भक्त वने अमर भातृ प्रेमी भरत ने भी कुछ नहीं रक्खी कसर नश्वर जग में अमर ये बनाते हमें ।। गोकुलगढ़ वैशाख १९९१ ॥ इति.॥ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103