________________
इन्डो वैक्ट्रियन और इन्डो पार्थियन राज्य ।
[ २९ नये शक संवतका अस्तित्व बतलाना कुछ जीको नहीं लगता। दूसरी शक विजयके उपलक्षमें उसका चलना उपयुक्त है। दोनों ही विजय शातकर्णी वंशके राजाओं द्वारा भारतरक्षाकी महान विजय श्री: इसी कारण हिन्दू जनताने दोनों ही शकोंका उपयोग एकसाथ किया ।
हिंदू पण्डितोंमें विक्रम संवत् के साथ शक सालिवाहन संवत लिखनेका एक रिवाज है और यह इस बातका जैन गाथाओंका प्रमाण है कि दोनों संवतों का सम्बन्ध भारशकराजा नहपान । तीय राजाओंसे था न एक विदेशी राजा भी । जैन गाथाओंका शकराजा इस अपेक्षा शक शालिवाहन संवत् के प्रवर्तसे कोई भिन्न पुरुष होना चाहिये । वह भिन्न पुरुष नहपान था । यह बात हम प्रथम खण्ड ( पृ० १३२ ) में लिख चुके हैं । त्रिलोक प्रज्ञप्ति के उल्लेखानुसार उसका समय वीरनिर्वाणसे ४६१ अथवा ६०५ वर्ष बाद होना प्रमाणित है । यदि वीर नि० से ४६१ वर्ष बाद उसको मानाजाय तो उसके होनेका समय ई० पूर्व ८४ ( ५४५-४६१ ) आता है ! प्राचीन शक संवत् में नहपानका समय गिननेसे वह ई० पूर्व ८२ के लगभग बैठता है । इस दशामें 'त्रिलोकप्रज्ञप्ति का उक्त मत
·
अवस्थामें नहपानका
तथ्यपूर्ण प्रतिभाषित होता है । किन्तु इस राज्यकाल जो ४२ वर्ष बताया जाता है, उसमें भूमकका राज्य काल भी सम्मिलित समझना चाहिये । इस मतकी सार्थकताको देखते हुए शक राजाको वीर नि० से ६०५ वर्ष बाद मानना ठीक नहीं दिखता। मालूम होता है कि सन् ७८ को शकोंके सम्बन्धसे
१ - जविओसो० भा० १६ पृष्ठ २५०.
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com