Book Title: Sankshipta Jain Itihas Part 02 Khand 02
Author(s): Kamtaprasad Jain
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 137
________________ ११६ ] संक्षिप्त जैन इतिहास | इन राजाओंका जैनी होना संभव है ।' चालुक्योंके बाद राष्ट्रकूट वंशका अधिकार गुजरातपर हुआ था । वल्लभीमें जब ध्रुवसेन प्रथम ( ५२६ - ५३५ ई० ) राज्य कर रहे थे, उस समय श्वेतांबर संप्रदायमें श्वे० आगम ग्रंथोंकी देवर्द्धिगणि क्षमाश्रमण नामक एक प्रख्यात् उत्पत्ति । साधु थे । उन्होंने वल्लभी में श्वेतांबर जैन R संघको एकत्र किया था और उसमें अंग ग्रंथोंका पुनः संशोधन करके उन्हें लिपिबद्ध करदिया । इस समयके बहुत पहले ही श्वेतांबर संप्रदायका जन्म होचुका था और उसने और भी कितनी ही प्राचीन बातोंमें रद्दोबदल किया था; जैसे साधुओंके भेषमें और मूर्तियोंके निर्माणमें आदि । इस अवस्थामें क्षमाश्रमणके लिये यह अवश्यक था कि वह श्वेतांबर जैन सिद्धांतको लिपिबद्ध कर देते । ब्राह्मण और बौद्ध तथापि स्वयं दिगम्बर जैनोंके ग्रंथ पहले ही लिपिबद्ध होचुके थे । श्वेतांबरों को भी यह ठीक नहीं जंचा कि उनके धर्मग्रंथ पुस्तकरूपमें लिपिबद्ध न हों। वह लिपिबद्ध कर लिये गये और उनमेंसे ' जिनचरित्र ' ( महावीर चरित्र ) का व्याख्यान आनंदपुरमें राजा ध्रुवसेनके समक्ष हुआ था । इस १ - बंप्रा जैस्मा०, पृ० १९९ - १९६ । २ - ' कल्पसूत्र' ( Jacobi. ed. p. 67 ) लिखा- 'समणस्स भगवो महावीरस्स जावसव्व दुक्खप्यहिणस्स नववासस्स यायिम विक्य- तई दसमस्य वासस्सयस्सा अयं असी इमे सवच्चेरकाले गच्छह इति । ' - विनय विजयगणि इसकी टीका में लिखते हैं: - 'बलही पुरम्म नयरे देवइढिप मुहसवलसंघेहिं । पुव्वे आगम लिहिऊ नव सय असी मनुवीराउ ॥ ३-उसू०, भूमिका पृ० १६ । Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204