Book Title: Sankshipta Jain Itihas Part 02 Khand 02
Author(s): Kamtaprasad Jain
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 174
________________ उत्तरी भारतके अन्य राजा व जैनधर्म । [ १५३ 1 राजा था। वह विद्वानोंका बहुत बड़ा आश्रयदाता था । उसके दरबार में धनपाल, पद्मगुप्त, धनंजय, धनिक, हलायुध आदि अनेक विद्वान् थे ।' मुंजनरेशसे जैनाचार्य महासे - नसुरिने विशेष सम्मान पाया था। मुंजके उत्तराधिकारी सिंधुराजके एक महासामन्तके अनुरोधसे उनने ' प्रद्युम्नचरित ' काव्यकी रचना की थी। मुंजके दरबारी कवि धनपाल काश्यपगोत्री ब्राह्मण उज्जैनके निवासी थे । वह अच्छे विद्वान थे और जैनोंका उनसे विशेष समागम रहा था । धनपालका छोटा भाई जैन होगया था; परन्तु उन्हें जैनोंसे घृणा थी । इसी कारण वह जैनोंके केन्द्र उज्जैन को छोड़कर धारा में जारहे, वहां उन्होंने वि० सं० १०२९ में ' पाइलच्छी - नाममाला ' नामक प्राकृत कोष अपनी छोटी बहन सुन्दरीके लिए • बनाया था। वह भी विदुषी थी और कविता करती थी । अन्ततः धनपाल अपने भाई शोभनके उपदेश से कट्टर जैन हो गया था । उसने जीवहिंसा रोकने के लिये राजा भोजको उपदेश दिया था । तथा जैन हो जाने पर 'तिलकमञ्जरी' की रचना की थी। 'ऋषभ'पञ्चाशिका' भी इसी कविकी बनाई हुई है' । कवि धनञ्जयने 'दशरूपक' नामका ग्रंथ बनवाया था। श्री शुभचन्द्राचार्य भी राजा मुंजके समयमें हुये थे और यह राजपुत्र थे । इन्होंने ' ज्ञानावर्णव ' ग्रंथ की रचना की थी । कहते हैं कि कवि भृर्तृहरि इन्हींके भाई थे । * 3 1 राजा मुंज और जैन विद्वान् । १ - भाप्रारा० भा० १ पृ० १०० । २ - मप्रा जैस्मा० भूमिका पृ० २० । ३ - माप्रा० भा० १ पृ० १०३ - १०४ । ४ - मजैइ०, 90-98-991 Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204