Book Title: Gayavar Vilas Arthat 32 Sutro Me Murtisiddha Author(s): Gyansundar Publisher: Sukanraj S PorwalPage 11
________________ [ 6 ] अर्थ- बत्तीस सूत्रों में प्रतिमा का अधिकार यानि वर्णन है । उसे साबधान होकर सुनें। जिससे समकित की प्राप्ति होगी । समकित ही जगत में सार पदार्थ है । समकित विण चारित्र नहीं, चारित्र विण नहीं मोक्ष । कष्ट लोच किरिया करी, जन्म गमायो फोक ||4|| अर्थ- समकित के बिना चारित्र नहीं होता है । र चारित्र के बिना मोक्ष नहीं है। देखिए, उत्तराध्ययने प्र० 28 नत्थि चरितं सम्मत्तविहूणं, दंसणे उ भइयव्वं । सम्मत्तवरिताई जुगवं पुव्वं च सम्मतं ॥29॥ नादंसणिस्स नाणं, नाणेण विना न हुंति चरण गुणा । अगुणिस्स नत्थि मोक्खो, नत्थि अमुक्खस्स मिव्वाणं 1301 अर्थ सुगम है । भावार्थ ऊपर लिखा है । तथा जिसके समकित नहीं है, उसकी लोचादिक कष्टक्रिया कर्मबन्ध की हो हेतु है । देखिए ! उत्तराध्ययने अध्ययन 20 गाथा 41 चिरंप से मुंडई भवित्ता, अथिरन्वये तव नियमेहि भट्ट । चिरंपि अप्पाणं किलेसइत्ता, न पारए हाइत संपराए ॥ अर्थ- सुगम है। भावार्थ- बहुत काल तक लोचादिक कष्ट करे और जो व्रत तप आदि में अस्थिर है, वह बहुत काल तक आत्मा को क्लेश पहुंचा कर भी संसार के पार न पहुले ।Page Navigation
1 ... 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112