Book Title: Gayavar Vilas Arthat 32 Sutro Me Murtisiddha
Author(s): Gyansundar
Publisher: Sukanraj S Porwal

Previous | Next

Page 73
________________ ( 68 ) था या जिन प्रतिमा पूजी थी, स्थानक कराया था, यहां कहने को बहुत हैं लेकिन ग्रन्थ बढ जाने से नहीं लिखते । विद्वानों के लिए इशारा भी असरकारी होता है। प्रश्न ] क्यों जी ! ऐसा अर्थ सूत्र में हो तो फिर स्थानकवासी दूसरा अर्थ किस प्राधार से करते हैं ? . [उत्तर प्रिय ! आधार तो टीका का ही है । परन्तु जहां जिन प्रतिमा का अधिकार आवे तहां मनमाने गपोडे लगा देते हैं । जिस में भी सब टोले की एक मति नहीं है। कहो ! आप किस - का अर्थ सच मानोगे? . (प्रश्न ) हमको तो जो आपने लिखा वो पूर्वाचार्यों का ही - अर्थ प्रमाण है । अब आप आगे के तीन पाठों को कृपा करें। [2] उक्त सूत्र अ० 5 मूल पाठ ' चेइयाणि य वणसंडे' टोकार्थ-चेइयाणि त्ति चैत्यवक्षान् आरामावीनां टम्बार्थ-चैत्यवृक्ष मोटा वन । ए. पी.] ने लिखा है कि देवता के चैत्य' परिग्रह में है। लक्ष्मी जानके पूजते हैं । देखो इनकी धूर्तता ! अव्वल तो पाठ लिख दिया और अर्थ नहीं लिखा । इसका कारण सूत्र में तो 'चैत्य' वृक्ष कहा है। इन्हीं लोगों ने जिन प्रतिमा के अभिप्राय से भोले लोगों को बहका दीए कि जिनप्रतिमा परिग्रह में है। मित्र ! प्रथम तो यह समझना चाहिये कि परिग्रह किसको कहते है ? देखो साधु वस्त्र पात्र उपधि रखते हैं सो मोक्ष साधवानिमित्त। परन्तु ममत्व करे तो वोही परिग्रह है । इसका भावार्थ परिग्रह ममता-मूर्छा को कहा है । जैसे

Loading...

Page Navigation
1 ... 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112