Book Title: Gayavar Vilas Arthat 32 Sutro Me Murtisiddha
Author(s): Gyansundar
Publisher: Sukanraj S Porwal

Previous | Next

Page 12
________________ [ 7 ] _ दीर्घ दृष्टि से विचार करो तो दंसणविवन्नगा का संसर्ग करना भी दुर्गति का कारण है । कहा भी है- उ० प्र० 20 गाथा 44 विसं तु पीय जह कालकूड, हणइ सत्थं जह कुग्राहियं एतो विधम्मो विसओवबन्नो, हणइ वेयाल इवावन्नो अर्थ- सुगम है | भाषार्थ विष मौर शस्त्र के प्रयोग से तो एक भव में मरण होता है । परन्तु कुगुरु की संगति चतुर्गति संसार में भ्रमण कराती है । इसलिए उक्त संगत को छोड़कर शुद्ध ममकित धारी का संसर्ग करो। जिससे अपना कल्याण हो । ― ( । ढाल 1 || आदर जोव क्षमागुण श्रादर । प्रतिमा छत्तोलो सुनो भवि प्राणीं । यह तर्ज ) सूत्रों के अनुसारजी । टेक । आचारांग दूजे श्रुतस्कंधे, पन्दर में अध्ययन मुझारजी । पांच भावना समकित केरी, नित बंदे अणगारजी ॥ प्र० ।। अर्थ - श्री प्राचारांग श्रु० 2 अध्ययन 15 में दो प्रकार की भावना ( 1 ) प्रशस्त (2) प्रशस्त कही है / सो नीचे लिखता हूं । चौदह पूर्वधारी धर्म घुरधर श्राचार्य श्री भद्रबाहु स्वामीकृत नियुक्ति के मूल पाठ में प्रथम अप्रशस्त भावना यदुक्तं पाणिवह मुसादए, अदत्त मेहुण परिग्गहे चेव । कोहे माणे माया लोभे य, हवन्ति अप्पसत्था 145 1 भावार्थ - भावना दो प्रकार की है । प्रशस्त भावना और अप्रशस्त भावना । प्राणातिपात, मृषावाद, प्रदत्तादान, मैथुन, परिग्रह तथा क्रोध मान मामा लोभ ये अप्रशस्त भावना जाननी । -

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112