Book Title: Gayavar Vilas Arthat 32 Sutro Me Murtisiddha
Author(s): Gyansundar
Publisher: Sukanraj S Porwal

Previous | Next

Page 42
________________ ( 37 ) प्रथं भगवती सूत्र शतक 3 उ० 1 चमर इंद्र के अधिकार में तीन सरणा पाठ यत्-णणत्थ अरहंते वा अरहंत येइयाणि वा अणगारे वा भावियप्पाणो जोसाए उड्ड उप्पयइ जाव सोहम्मे कथ्ये । भावार्थ- शक्रेन्द्र विचार करता हुआ "चमरइंद्र भी प्रपनी शक्ति से सुधर्म कल्प देवलोक में नहीं था सके सूत्र अब इतना अवश्य है कि अरिहंत । अरिहंतों की प्रतिमा- 2 अणगार भावित आत्मा का धणी की, नेश्राय (सरणों) से ऊर्द्ध लोक में पा सकता है ।" ए तीनों शरणों में से कोई एक शरणा लेके चमरइंद्र ऊर्द्धतक में जा सकता है । परन्तु ये नहीं समझना की एक सरणा लेके जावे तो बाकी -2 शरणा निष्फल हैं । तीन शरणो में से चमरइन्द्र अरिहंत वीर प्रभु का शरणा लेकर गया है प्रोर जिन प्रतिमा तथा प्रणवार का सरमा लेके भी जा सकते हैं । . जैसा अरिहंतों का प्रभाव और प्रासातना है तैसे ही जिनप्रतिमा का प्रभाव और आशातना है । इसीसे ही 3 सरणा, असातना 2 ही कही है । पाठः स 331 बत्-महा दुक्ख खलु तहारूवाणं अरहंताचं । भगवंताणं अणगाराणं व अच्चासायणयाए ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112