________________
IF
साहू साहुं साहुणा
साहु (साधु) • साहवो, साहउ, साहओ, साहुणो, साहू.
साहुणो, साहू. साहूहि, साहूहिँ, साहूहिं.
दहि(दधि) एकवचन
बहुवचन दहीइं, दहीइँ, दहीणि.
|
नपुंसकलिंग
.
• दहिं
43
दहीहि, दहीहिँ, दहीहिं
|
दहिणा
महु (मधु) एकवचन
|
|
बहुवचन महूइं, महूइँ, महूणि.
|
महुणा
महूहि, महूहिँ, महूहिं. 5. इन् अन्तवाले शब्दों के अन्त्य व्यंजन न् का लोप होने पर उसके रूप
इकारान्त नाम के समान होते हैं ।
उदा. जोगि (योगिन्) 6. शब्द के अन्दर म्न और ज्ञ का ण्ण या न्न होता है तथा प्रारम्भ में न या
ण होता है । (२/४२, ८३) उदा.पज्जुण्णो । (प्रद्युम्नः)| विण्णाणं । (विज्ञानम्) | नाणं । (ज्ञानम्) पज्जुन्नो । विन्नाणं
| णाणं
आर्ष प्राकृत में प्रथमा और द्वितीया बहुवचन में अवे प्रत्यय का प्रयोग भी दिखाई देता है । उदा. गुरु + अवे = गुरवे , बहवे- साहवे आदि । उदा. ताव य तत्थारण्णे गिद्धो दट्टण साहवे सहसा ।। इति पउमचरिए (इतने
में उस जंगल में गिद्ध पक्षी ने साधुओं को देखकर जल्दी.) • संस्कृत में सिद्ध प्रयोग पर से दहि-मह (दधि-मध) आदि भी होते हैं, किसी
स्थान में दहिँ , महँ वगैरह प्रयोग भी होते हैं ।
-