________________
7.
8.
मनुष्य पीड़ा में बहुत मोहित होता है ।
सभी प्राणी सुख (साय) की इच्छा करते हैं और दुःख (असाय) की इच्छा नहीं करते हैं
9.
उत्तम पुरुष जिस कार्य का आरंभ करते हैं, उसको जरूर पूरा करते हैं । 10. ग्रीष्म ऋतु में सभी पशु, वृक्षों की छाया में विश्रान्ति लेते हैं । 11. दक्षिण दिशा में चोर गये
12. सभी जगह सुखियों को सुख और दुःखियों को दुःख होता है । 13. मैं जिनेश्वर की प्रतिमाओं की स्तुतियों द्वारा स्तुति करता हूँ ।
14. साँप जीभ द्वारा दूध पीते हैं ।
15. स्त्रियाँ बाग में घूमती हैं और पुष्पों को सूंघती हैं ।
16. उसने तीर्थंकरों की कहानियों द्वारा बोध पाया ।
17. पहले पृथ्वी पर बहुत राक्षस थें ।
18. दुर्जन की जीभ में अमृत है लेकिन हृदय में विष है ।
19. मैंने बहनों को बहुत धन दिया ।
20. कृष्ण की स्त्री रुक्मिणी का पुत्र प्रद्युम्न है ।
21. सास बहू पर कोप करती है ।
22. वर्षावास में मुनि एक ही स्थान (वसहि) में रहते हैं । 23. रात्रि में स्त्रियाँ चन्द्र के प्रकाश में नृत्य करती हैं ।
24. प्रभु की सेवा और कृपा से कल्याण होता है ।
25. साधु प्राणान्त में भी असत्य नहीं बोलते हैं । 26. बालक गद्दी पर लेटता है ।
27. स्त्री, लता और पंडित आश्रय बिना शोभा नहीं देते हैं ।
१०३