Book Title: Vijyanandsuri Swargarohan Shatabdi Granth
Author(s): Navinchandra Vijaymuni, Ramanlal C Shah, Shripal Jain
Publisher: Vijayanand Suri Sahitya Prakashan Foundation Pavagadh
View full book text
________________
* विदुषी साध्वी श्रीचरण श्रीजी म. एवं साध्वी श्रीअनंत श्रीजी म. की प्रेरणा से एक सद्गृहस्थ की ओर से । * विदुषी साध्वी श्रीकल्पयशा श्रीजी म. की प्रेरणा से श्री ओढण जैन श्वे. म.पू. संघ अहमदाबाद की ओर से । * विदुषी साध्वी श्रीहेमेन्द्रजी म. की प्रेरणा से एक सद्गृहस्थ की ओर से। * विदुषी साध्वी श्रीजगत श्रीजी म. की प्रेरणा से श्रीजैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ भूज कच्छ की ओर से । * विदुषी साध्वी श्रीसूवर्ती श्रीजी म. की प्रेरणा से श्रीपानाचंद ब्रजलाल धर्मादा पेढ़ी कपडवंज की ओर से। * विदषी साध्वी श्रीकांता श्रीजी म. एवं साध्वी श्री कंचन श्रीजी म. की प्रेरणा से सुरत आगम एपार्टमेंट संघ की बहनों की
ओर से। * शासन ज्योति साध्वी श्रीसुमति श्रीजी म. की प्रेरणा से सुमेर टॉवर जैन संघ मुम्बई की ओर से । * विदषी साध्वी श्री निर्मला श्रीजी म. की प्रेरणा से कोटन ग्रीन जैन श्वेताम्ब
संघ एवं दादर श्रीसंघ की श्राविकाओं की ओर से। परमार क्षत्रियोद्धारक, शासन शिरोमणि, वर्तमान गच्छाधिपति, पूज्य श्रीमद् विजय इन्द्रदिन्न सूरीश्वरजी म. सा. की प्रेरणा से विविध श्रीसंघों, ट्रस्टों से तथा दानवीरों से आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ। * ग्वालिया टेन्क जैन संघ की ओर से। * बुरहानपुर महिला मंडल की ओर से । * श्रीवल्लभ सूरि स्मारक निधि ट्रस्ट, श्री आत्मानंद जैन सभा, मुम्बई की ओर से । * श्रीमहुडी जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक ट्रस्ट, महुडी की ओर से । * श्रीचन्दूलाल लल्लूभाई फाउन्डेशन ट्रस्ट, मुम्बई की ओर से। * गुरु कृपा मातृ मंदिर जैन संघ, मुम्बई की ओर से । * केसरफूल फाउंडेशन, मुम्बई की ओर से। * श्री जैन श्वे. मू. पू. संघ, बीकानेर की ओर से।
श्री बालकेश्वर सुपार्श्वनाथ जैन संघ, मुम्बई की ओर से * परम गुरुभक्त श्रीवी. सी. जैन, दिल्ली वालों की ओर से * परम गुरुभक्त श्रीराजकुमारजी जैन (प्रदीप पब्लिकेशन्ज) जालंधर की ओर से। * परम गुरुभक्त संघवी श्री सतीशकुमार जी जैन दिल्ली वालों की ओर से । * परम गुरुभक्त श्रीधर्मपाल जैन (मायाराम माणेकचंद) लधियानावालों की ओर से। * परम गुरुभक्त श्रीसरदारीलाल शिखरचंदजी जैन परिवार, मुरादाबाद की ओर से । * परम गुरुभक्त श्रीसरदारीलालजी सुरेन्द्र कुमार जंडियाला वाले हाल-दिल्ली की ओर से । * परम गुरुभक्त श्रीभंवरलालजी त्रिलोकचंदजी कोचर, बीकानेर वालों की ओर से। * परम गुरुभक्त श्रीसिद्धार्थभाई विनुभाई, पालनपुर वालों की ओर से।
परम गुरुभक्त श्रीकीर्तिभाई डायाभाई वासणवाला, मलाड-बम्बई की ओर से। * परम गुरुभक्त श्रीखैरातीलाल राजकुमार जैन (एन. के) दिल्ली वालों की ओर से ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org