________________
सामायिक से लाभ
चाप यह देखते हैं, कि सामायिक करने से क्या लाभ
होता है ? क्योंकि जब तक कार्य का फल ज्ञात नहीं होता, तब तक कार्य के प्रति रुचि नहीं होती और बिना रुचि का कार्य पूर्णता तक नहीं पहुँचता। इसलिए यह जानना आवश्यक है, कि सामायिक करने से लाभ क्या होता है ?
सामायिक से क्या लाभ होता है, यह बताने के लिए श्री उत्तराध्ययन सूत्र के २९ वें अध्ययन में गुरु-शिष्य के संवाद रूप प्रश्नोत्तर किया गया है कि
प्रश्न-सामाइएणं भंते जीवे कि जणयई ? उत्तर-सामाइएणं सावज्झ जोग विरई जणयई । इस प्रश्नोत्तर में शिष्य प्रश्न करता है कि हे भगवन् !
___Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com