________________
श्री विमलनाथस्तुति ।
श्रीविमलनाथस्तुति ।
५१
लक्ष्मीमत्याः सुरम्यायाः श्रीमतः कृतवर्मणः । वंद्यो विमलनाथश्चाभवद्धि मोक्षराज्यदः || १||
अर्थ - मोक्षके राज्यको देनेवाले और सबके द्वारा वंदनीय भगवान् विमलनाथ अत्यंत मनोहर महारानी लक्ष्मीमती और अनेक प्रकारको लक्ष्मीसे सुशोभित महाराजा कृतवर्मा के पुत्र हुए थे ।
स्थानं भवान्धेर्विषमं हि निंद्यं त्याज्यं च भव्यैर्नरकस्य बीजम् । क्षिप्त्वा च संगं द्विविधं त्वया तनाम्ना गुणैस्त्वं विमलश्च जातः ॥२॥
अर्थ - हे भगवन् ! यह दोनों प्रकारका परिग्रह संसार रूपी समुद्रका स्थान है, विषम है, निंद्य है और भव्यजीवोंके द्वारा त्याग करने योग्य है । हे नाथ ! आपने ऐसे इन दोनों प्रकारके परिग्रहका त्याग कर दिया था इसीलिये आप नामसे और गुणसे दोनों प्रकार से विमल अर्थात् निर्मल होगये हैं ।
अन्वेषणार्थं च कलंकमुक्तं देवं सदाहं भ्रमितोस्मि लोके ।