________________
लोकसार
१८५
३२. यह परिग्रह ही परिग्रही के लिए महाभय का हेतु होता है । तुम लोक-वृत्त
को देखो।
३३. जो परिग्रह की आसक्तियों को नहीं जानता, [वह महाभय को प्राप्त होता
३४. [परिग्रह महाभय का हेतु है.-] यह [प्रत्यक्षज्ञानी के द्वारा सम्यक् प्रकार
से दृष्ट और उपदर्शित है। [इसलिए] परमचक्षुष्मान् पुरुष ! तू [परिग्रहसंयम के लिए पराक्रम कर।
३५. परिग्रह का संयम करने वालों में ही ब्रह्मचर्य होता है। ऐसा मैं कहता हूं।"
३६. मैंने सुना है, मैंने अनुभव किया है-बंध और मोक्ष तुम्हारी आत्मा में ही है।
३७. परिग्रह से विरत अनगार [अपरिग्रह के कारण उत्पन्न होने वाले] परीषहों
को जीवन-पर्यन्त सहन करे। तू देख ! जो प्रमत्त हैं, वे साधुत्व से परे हैं। इसलिए तू अप्रमत्त होकर परिव्रजन कर।
३८. इस (अहिंसा और अपरिग्रह रूप) ज्ञान का तू सम्यक् पालन कर ।
-ऐसा मैं कहता हूं।
तृतीय उद्देशक अपरिग्रह और काम-निर्वेद ३९. इस जगत् में जितने मनुष्य अपरिग्रही हैं, वे इन (वस्तुओं) में [मूर्छा न रखने
और उनका संग्रह न करने के कारण] ही अपरिग्रही हैं।
४०. "तीर्थंकरों ने समता में धर्म कहा है।" -आचार्य की यह वाणी सुनकर,
मेधावी साधक उसे हृदयंगम करे।
Jain Education International 2010_03
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org