________________
२४१
तृतीय उद्देशक उपकरण-परित्याग धुत ५६. सदा सु-आख्यात धर्मी वाला तथा धुत-आचार सेवी मुनि आदान (वस्त्र)
का परित्याग कर देता है।
६०. जो मुनि निर्वस्त्र रहता है, उसके मन में यह [विकल्प] उत्पन्न नहीं होता,
'मेरा वस्त्र जीर्ण हो गया है ; इसलिए मैं वस्त्र की याचना करूंगा। फटे वस्त्र को सांधने के लिए धागे की याचना करूंगा, सूई की याचना करूंगा, उसे सांधंगा, उसे सीऊंगा । छोटा है, इसलिए उसे जोड़ कर बड़ा बनाऊंगा, बड़ा है; इसलिए उसे काट कर छोटा बनाऊंगा, उसे पहनूंगा और ओढ़गा।
६१. अथवा अचेल-अवस्था में रहते हुए उसे बार-बार तृण, सर्दी, गर्मी और
दंशमशक के स्पर्श पीडित करते हैं।
६२. अचेल मुनि एकजातीय, अनेकजातीय-नाना प्रकार के स्पर्शों को सहन
करता है।
६३. [अचेल मुनि ] लाघव को प्राप्त होता है ।
६४. अचेल मुनि के [उपकरण-अवमौदर्य तथा काय-क्लेश] तप होता है।
६५. भगवान् ने जैसे अचेलत्व का प्रतिपादन किया है, उसे उसी रूप में जानकर, ___ सब प्रकार से, सर्वात्मना समत्व का सेवन करे-किसी की अवज्ञा न करे।
। स्वाख्यात का शाब्दिक अर्थ है-सम्यक् प्रकार से कहा गया। भगवान ने समता-धर्म का प्रतिपादन किया। वह नैर्यानिक-निर्वाण तक पहुंचाने वाला, सत्य-अनेकान्त-दृण्टिकोण से युक्त, संशुद्ध-राग, द्वेष और मोह रहित तथा प्रत्युत्पन्न-वर्तमान क्षण में आश्रव
का निरोध और बंध की निर्जरा करने वाला है। इसलिए वह स्वाख्यात है। + चर्णिकार ने 'आदान' का अर्थ 'ज्ञान, दर्शन और चारित्र' तथा वृत्तिकार ने 'कर्म या वस्त्र
आदि' किया है । प्रकरणानुसार 'वस्त्र' ही प्रतीत होता।
Jain Education International 2010_03
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org