________________
Chapter 38 : Part 1 DEGENERATION
The man of superior character is not conscious of his character, Hence he has character. The man of inferior character is intent on not loosing character, Hence he is devoid of character. The man of superior character never acts, Nor ever does so with an ulterior motive. The man of inferior character acts, And does so with an ulterior motive. The man of superior kindness acts, But does so without an ulterior motive. The man of superior justice acts, And does so with an ulterior motive. But when the man of superior Li acts and finds no response, He rolls up his sleeves to force it on others.
अध्याय 38वंड1
श्रेष्ठ चरित्र वाला मनुष्य अपने चरित्र के प्रति अनजान है, इसलिए वह चरित्रवान हैं। घटिया चरित्र वाला मनुष्य चरित्र बचाए रनवने पर तुला है, इसलिए वह चरित्र से वंचित है। श्रेष्ठ चरित्र वाला मनुष्य कभी कर्म नहीं करता है, या करता भी है, तो कभी किसी बाख प्रयोजन से नहीं। घटिया चरित्र वाला व्यक्ति कर्म करता है, आँर ऐसा सदा किसी बाह्य प्रयोजन से ही करता है। श्रेष्ठ दया वाला मनुष्य कर्म करता है, लेकिन ऐसा वह बाख प्रयोजन से नहीं करता है। श्रेष्ठ न्याय वाला मनुष्य कर्म करता है, आँर ऐसा वह बाख प्रयोजन से ही करता है। लेकिन जब श्रेष्ठ कर्मकांड वाला मनुष्य कर्म करता है और प्रत्युत्तर नहीं पाता, तब वह अपनी आस्तीन चढ़ा कर दूसनों पर कर्मकांड लादने की ज्यादती करता है।