________________
Chapter 39: Part 2
UNITY THROUGH COMPLIMENTS
Therefore the nobility depends upon the common man for support; And the exalted depend upon the lowly for their base. This is why the princes and dukes call themselves 'the orphaned', 'the lonely ones' and 'the unworthy' Is it not true that they depend upon the common man for support? Truly, take down the parts of the chariot, And there is no chariot left. Rather than jingle like the jade, Rumble like the rocks.
अध्याय 39 : वंड 2 परिपूरको हाना एकता
इसलिए अभिजात वर्गसहारे के लिए साधारण जन पर निर्भर है, आँर उच्चस्थ जन आधार के लिए निम्नस्थ पर निर्भर है। यही कारण है कि राजा और भमिपति अपने को अनाथ,' 'अकेला,'आँन 'अयोग्य' कहते हैं। क्या यह सच नहीं है कि वे सहारे के लिए साधारण जनों पर निर्भर है? सच तो यह है कि रथ के अंगों को अलग-अलग कर दो, और कोई रथ नहीं बच रहता है। मणि-माणिक्य की तरह झनझनाने के बजाय चट्टानों की तरह गड़गड़ाना कठी अच्छा है।