Book Title: Syadvad
Author(s): Shankarlal Dahyabhai Kapadia, Chandanmal Lasod
Publisher: Shankarlal Dahyabhai Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 22
________________ [ ३ ] कोई भी द्रव्य एकान्त दृष्टि से निरपेक्ष उत्पन्न नहीं होता । नाश भी नहीं होता तथा ध्रुव भी नहीं रहता । इस प्रकार किसी भी वस्तु का अस्तित्व अपने अपने द्रव्य क्षेत्र और काल भाव से हैं । परन्तु परद्रव्य, परक्षेत्र, परकाल, और परभाव की अपेक्षा से नहीं है । इस प्रकार नित्यत्व और अनित्यत्व, सत्य और असत्य आदि अनेक धर्मो का एक ही वस्तु में सापेक्षरीत्या स्वीकार करना, उसको स्याद्वाद कहते हैं । वस्तु का सत्-असत् बाद भी स्याद्वाद है । परन्तु सत्य क्यों कहा जाता है ? यह अभी विचारणीय है । रूप, रस, गन्ध और स्पर्श आदि अपने गुणों से -अपने धर्मों से हरेक वस्तु सत्य हो सकती है। दूसरे के गुणों से, दूसरे के धर्मों से कोई भी वस्तु सत्य नहीं हो सकती । उसकी अपेक्षा वह असत्य है । धनवान मनुष्य अपने धन से ही धनवान कहा जाता है, दूसरे के धन से नहीं । पिता अपने ही पुत्र की अपेक्षा से पिता है, अन्य के पुत्र की अपेक्षा से नहीं । इसी प्रकार सत् और असत्य भी समझा जा सकता है । लेखन किंवा वक्तृत्वशक्ति नहीं रखने वाला, ऐसा कहता है कि "मैं लेखक नहीं अथवा मैं वक्ता नहीं ।" इस शब्द प्रयोग में “मैं” भी कहा जाता है, वह उचित है । क्यों कि "मैं" स्वयं सत्य और मुझमें लेखन या वक्तृत्व शक्ति नहीं होने से उस शक्ति रूप में ' मैं" नहीं हूँ । इसप्रकार के उदाहरणों से समझा जा सकता है कि "सत्य" भी अपने जो सत्य "सत्य" नहीं है, उसकी अपेक्षा से “सत्य” कहा जाता है । इसप्रकार अपेक्षा दृष्टि से एक ही वस्तु में "सत्य" और ""सत्य" घटाया जा सकता है । वही 'स्याद्वाद' है । इस सिद्धान्त के प्ररूपक श्रमण भगवान श्री महावीर स्वामी स्वयं हैं । "उत्तर- हिन्दुस्तान में जैन-धर्म”, इस पुस्तक के

Loading...

Page Navigation
1 ... 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108