Book Title: Syadvad
Author(s): Shankarlal Dahyabhai Kapadia, Chandanmal Lasod
Publisher: Shankarlal Dahyabhai Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 57
________________ [३८] बोलने से कोई जलता नहीं है । लड्डू कहने से किसी का मुह नहीं भरता । अतः इससे स्पष्ट है कि वाचक से वाच्य भिन्न है । अब छुरी शब्द बोलने से छुरी का ज्ञान होता है, अग्नि का नहीं । अग्नि से अग्नि का बोध होता है अन्य किसी का नहीं और लड्ड ू कहने से लड्डु का ही बोध होता है अन्य किसी का नहीं। इस दृष्टि से भी "वाचक और वाच्य" भिन्न हैं । विकल्प से शब्द उत्पन्न होता है तथा शब्द से विकल्प | इससे हम देख सकते हैं कि शब्द और विकल्प का कार्यकारण सम्बन्ध है । फिर भी शब्द अपने अर्थ से भिन्न हैं । अब हम नित्यानित्य सम्बन्ध पर विचार करेंगे । दीपक से लेकर आकाश पर्यन्त सभी पदार्थ नित्यानित्य स्वभाव वाले हैं। कोई भी पदार्थ स्याद्वाद की मर्यादा को उल्लघन नहीं करता । जैन दर्शन समस्त पदार्थों को उत्पाद, व्यय और धौव्य युक्त मानता है । उदाहरण - दीपक पर्याय में परिणित तेज के परमाणुओं के समाप्त होने से या हवा लगने से दीपक गुल हो जाता है तो भी वह सर्वथा अनित्य नहीं है । क्योंकि तेज से परिमाण अन्धकार रूप पर्याय में पुदगल द्रव्य रूप से विद्यमान है । इसमें पहले की आकृति का नाश और नयी आकृति की उत्पत्ति हुई है । इसमें दीपक की अनित्यता कैसी रही ? इसी प्रकार मिट्टी का घड़ा बनाने के समय कोष शिवक आदि भिन्न भिन्न आकृतियां बनती हैं। परन्तु उसमें मिट्टी का अभाव ज्ञात नहीं होता । मिट्टी प्रत्यक्ष देखी जाती है । इस प्रकार दीपक में हम नित्यत्व और अनित्यत्व दोनों धर्म देखते हैं । जैसे उसका अनित्यत्व साधारण है वैसे नित्यत्व भी साधारण सिद्ध होता है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108