________________
Verse 23
येनात्मनाऽनुभूयेऽहमात्मनैवात्मनाऽत्मनि । सोऽहं न तन्न सा नासौ नैको न द्वौ न वा बहुः ॥२३॥ अन्वयार्थ - (येन) जिस (आत्मना) चैतन्यस्वरूप से (अहं) मैं (आत्मनि) अपनी आत्मा में ही (आत्मना) अपने स्वसंवेदन ज्ञान के माध्यम से (आत्मनैव) अपनी आत्मा को आप ही ( अनुभूये) अनुभव करता हूँ (सः) वही (शुद्धात्मस्वरूप) (अहं) मैं (न तत्) न तो नपुंसक हूँ, (न सा) न स्त्री हूँ, (न असौ ) न पुरुष हूँ, (न एको) न एक हूँ, (न द्वौ ) न दो हूँ, (वा) और ( न बहुः ) न बहुत हूँ। (मैं निर्विकल्प, शुद्ध चैतन्यस्वरूप होने से लिंगभेद, वचनभेद आदि से परे हूँ।)
That pure soul-consciousness which I experience in my soul through soul-knowledge in own soul is not neuter, not feminine, not masculine, not one, not two, not many. (Since I am pure consciousness, I cannot be expressed through gender or number, which essentially are attributes of the body.)
........................
43