________________
Verse 29
मूढात्मा यत्र विश्वस्तस्ततो नान्यद्भयास्पदम् । यतो भीतस्ततो नान्यदभयस्थानमात्मनः ॥२९॥
अन्वयार्थ - (मूढात्मा) अज्ञानी बहिरात्मा ( यत्र) जिन देह, पत्नी, पुत्र आदि बाह्यपदार्थों में (विश्वस्तः) 'ये मेरे हैं, मैं इनका हूँ' ऐसा विश्वास करता है (ततः) उन बाह्यपदार्थों से (अन्यत्) और कोई ( भयास्पदम् न) भय का स्थान नहीं है और (यतः) जिस परमात्मस्वरूप के अनुभव से ( भीतः) भयभीत रहता है (ततः अन्यत् ) उसके सिवाय दूसरा (आत्मनः) आत्मा के लिए (अभयस्थानं न) निर्भयता का स्थान नहीं है।
There is no source of fear for the soul other than the external objects (like the body, the relations), which the ignorant, extroverted-soul (bahirātmā) believes as his own; there is no source of security other than the experience of the pure soul, which the ignorant soul dreads.
........................
51