________________
Verse 96
यत्रानाहितधीः पुंसः श्रद्धा तस्मान्निवर्तते । यस्मान्निवर्तते श्रद्धा कुतश्चित्तस्य तल्लयः ॥१६॥
अन्वयार्थ - ( यत्र) जिस विषय में ( पुंसः ) पुरुष की (अनाहितधीः) बुद्धि दत्तावधानरूप नहीं होती (तस्मात् ) उससे ( श्रद्धा ) श्रद्धा - रुचि (निवर्तते) हट जाती है - दूर हो जाती है (यस्मात् ) जिससे (श्रद्धा) श्रद्धा - रुचि (निवर्तते) हट जाती है उसमें (चित्तस्य) चित्त की (तल्लयः कुतः) लीनता कैसे हो सकती है? अर्थात् नहीं होती है।
Man loses interest and faith in the subject that does not attract his attentive cognition. How can his mind remain focused on the subject that is of no interest to him? (This disinclination of mind toward the body protects him from going astray even in states of slumber and intoxication.)
........................
137