________________
Samadhitantram
यत्रैवाहितधीः पुंसः श्रद्धा तत्रैव जायते । यत्रैव जायते श्रद्धा चित्तं तत्रैव लीयते ॥९५॥
अन्वयार्थ ( यत्र एव ) जिस किसी विषय में (पुंसः ) पुरुष को ( आहितधीः ) दत्तावधान बुद्धि होती है - बुद्धि सावधान होती है (तत्र एव ) उसी विषय में उसको ( श्रद्धा जायते ) श्रद्धा उत्पन्न हो जाती है और (यत्र एव) जिस विषय में ( श्रद्धा जायते ) श्रद्धा उत्पन्न हो जाती है ( तत्र एव ) उसी विषय में (चित्तं लीयते) उसका मन लीन हो जाता है - तन्मय बन जाता है।
Man develops interest and faith in the subject that attracts his attentive cognition, and his mind becomes focused on the subject of his interest. (This focus of mind toward the soul protects him from going astray even in states of slumber and intoxication.)
136