________________
Samādhitantram
स्वप्ने दृष्टे विनष्टेऽपि न नाशोऽस्ति यथात्मनः । तथा जागरदृष्टेऽपि विपर्यासाविशेषतः ॥१०१॥
अन्वयार्थ - (स्वप्ने) स्वप्न की अवस्था में (दृष्टे विनष्टे अपि) प्रत्यक्ष दिखने वाले शरीरादिक विनाश होने पर भी (यथा) जिस प्रकार ( आत्मनः)
आत्मा का (नाशः न अस्ति) नाश नहीं होता है (तथा) उसी प्रकार (जागरदृष्टे अपि) जागृत अवस्था में भी दिखने वाले शरीरादिक का विनाश होने पर आत्मा का नाश नहीं होता है। (विपर्यासाविशेषतः ) क्योंकि दोनों ही अवस्थाओं में जो विपरीत प्रतिभास होता है उसमें परस्पर कोई भेद नहीं है।
The soul does not die when, in a dream, one experiences death - destruction of one's visible body. Similarly, the soul does not die when, in awakened state, one experiences death - the destruction of one's visible body. In both cases, though the perception suggests otherwise, death of the physical body does not entail death of the soul.
........................ 158