________________
Samādhitantram
आत्मन्येवात्मधीरन्यां शरीरगतिमात्मनः । मन्यते निर्भयं त्यक्त्वा वस्त्रं वस्त्रान्तरग्रहम् ॥७७॥
अन्वयार्थ - (आत्मनि एव आत्मधीः) आत्मस्वरूप में ही जिसकी आत्मबुद्धि है ऐसा अन्तरात्मा (शरीरगतिं) शरीर के विनाश को अथवा बाल-युवा आदिरूप उसकी परिणति को (आत्मनः अन्यां) अपने आत्मा से भिन्न (मन्यते) मानता है - शरीर के उत्पाद-विनाश में अपने आत्मा का उत्पाद-विनाश नहीं मानता - और इस तरह वह मृत्यु के अवसर पर ( वस्त्रं त्यक्त्वा वस्त्रान्तरग्रहम् ) एक वस्त्र त्याग कर दूसरा वस्त्र ग्रहण करने की तरह (निर्भयं) निर्भय रहता है।
The introverted-soul (antarātmā), established in the soulnature, regards transformations in his body - stages like childhood, youth, old age and destruction - as not pertaining to his soul and, therefore, remains fearless at the time of death; he deems death to be just the change of clothes.
EXPLANATORY NOTE
Acārya Pujyapāda's Istopadesa: न मे मृत्युः कुतो भीतिर्न मे व्याधिः कुतो व्यथा । नाहं बालो न वृद्धोऽहं न युवैतानि पुद्गले ॥
(२९)
I do not die; what should I fear death for? I do not suffer from disease; what can cause me pain? I am not a child; I am not an old man; I am not a young man. All these attributes are found only in physical matter.
........................ 112