________________
Samādhitantram
अव्रतानि परित्यज्य व्रतेषु परिनिष्ठितः । त्यजेत्तान्यपि सम्प्राप्य परमं पदमात्मनः ॥८४॥
अन्वयार्थ - (अव्रतानि) हिंसादिक अव्रतों को (परित्यज्य) छोड़ करके (व्रतेषु ) अहिंसादिक व्रतों में (परिनिष्ठितः) निष्ठावान रहे अर्थात् उनका दृढ़ता से पालन करे, फिर ( आत्मनः) आत्मा के ( परमं पदं) राग-द्वेष रहित परम वीतराग पद को (सम्प्राप्य ) प्राप्त करके (तानि अपि) उन व्रतों को भी (त्यजेत् ) छोड़ देवे।
Abandoning non-observance of vows, the yogi should earnestly take to the vows. After attaining the supreme status of his soul that is free from attachment and aversion, he should abandon the observance of vows too.
........................
122