________________
Verse 93
सुप्तोन्मत्ताद्यवस्थैव विभ्रमोऽनात्मदर्शिनाम् । विभ्रमोऽक्षीणदोषस्य सर्वावस्थाऽऽत्मदर्शिनः ॥१३॥
अन्वयार्थ - (अनात्मदर्शिनाम् ) आत्मस्वरूप का वास्तविक परिज्ञान जिन्हें नहीं है ऐसे बहिरात्माओं को (सुप्तोन्मत्तादि अवस्था एव) केवल सुप्त और उन्मत्त होने की अवस्थाएँ ही (विभ्रमः) भ्रमरूप मालूम होती हैं लेकिन (आत्मदर्शिनः) आत्मानुभवी अन्तरात्मा को (अक्षीणदोषस्य) मोहाक्रान्त बहिरात्मा की (सर्वावस्था) सभी अवस्थाएँ - सुप्त और उन्मत्तादि अवस्थाओं की तरह जाग्रत और प्रबुद्ध अवस्थाएँ भी (विभ्रमः) भ्रमरूप मालूम होती हैं।
The extroverted-souls (bahirātmā) who do not have right knowledge of the nature of the soul perceive that only in states of slumber and intoxication do they go astray. The introverted-soul (antarātmā) who has right knowledge of the nature of the soul, however, perceives that the deluded extroverted-soul (bahirātmā) goes astray in all states, including when he is awake and watchful.
........................
133