________________
Verse 91
अनन्तरज्ञः सन्धत्ते दृष्टिं पङ्गोर्यथाऽन्धके । संयोगात् दृष्टिमङ्गेऽपि सन्धत्ते तद्वदात्मनः ॥११॥
अन्वयार्थ - (अनन्तरज्ञः) भेदज्ञान न रखने वाला पुरुष (यथा) जिस प्रकार (संयोगात् ) संयोग के कारण भ्रमित होकर - लँगड़े और अंधे की क्रियाओं को ठीक न समझकर (पङ्गोः दृष्टि) लँगड़े की दृष्टि को ( अन्धके) अंधे पुरुष में (सन्धत्ते) आरोपित करता है - यह समझने लगता है कि अंधा स्वयं देखकर चल रहा है (तद्वत् ) उसी प्रकार (आत्मनः दृष्टिं ) आत्मा की दृष्टि को (अङ्गेऽपि) शरीर में भी (सन्धत्ते) आरोपित करता है - यह समझने लगता है कि शरीर ही देखता-जानता है।
(Two crippled travellers, one lame and the other blind, decide to cover the distance by the lame man sitting up on the shoulders of the blind man, and the former guiding the latter.) The ignorant observer, confused by the union of their respective characteristics, mistakes the eyes of the lame for the eyes of the blind. Similarly, confused by the union of the respective characteristics of the soul and the body, he also mistakes the characteristics of the soul for the characteristics of the body.
........................
131