________________
Samădhitantram
दृष्टभेदो यथा दृष्टिं पनोरन्धे न योजयेत् । तथा न योजयेद्देहे दृष्टात्मा दृष्टिमात्मनः ॥१२॥
अन्वयार्थ - (दृष्टभेदः) जो लँगड़े और अंधे के भेद को तथा उनकी क्रियाओं को ठीक समझता है वह ( यथा) जिस प्रकार ( पड़ोः दृष्टिं ) लँगड़े की दृष्टि को (अन्धे) अंधे पुरुष में (न योजयेत् ) नहीं जोड़ता - अंधा स्वयं देखकर चल रहा है ऐसा नहीं समझता (तथा) उसी प्रकार (दृष्टात्मा) आत्मा को शरीरादि परपदार्थों से भिन्न अनुभव करने वाला अन्तरात्मा (आत्मनः दृष्टिं) आत्मा की दृष्टि को - उसके ज्ञान-दर्शन स्वभाव को (देहे ) शरीर से (न योजयेत् ) नहीं जोड़ता है - शरीर को ज्ञाता-दृष्टा नहीं मानता है।
The discerning observer who knows the characteristics of the two travellers, the lame and the blind, does not mistake the eyes of the lame for the eyes of the blind. Similarly, the knowledgeable introverted-soul (antarātmā) does not mistake the characteristics of the soul for the characteristics of the body.
........................
132